नई दिल्ली, मई 27 -- Dividend Stock: कल यानी 26 मई को Grauer & Weil India ने एक बार फिर से डिविडेंड देने का ऐलान किया था। 100 रुपये से कम की कीमत वाले स्टॉक ने एक शेयर पर 50 प्रतिशत का डिविडेंड देने का फैसला किया है। इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। बता दें, कंपनी 20वीं बार एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगी। यह भी पढ़ें- आज 27 मई को खुल रहे हैं 4 कंपनियों के IPO, जान लें ग्रे मार्केट का हालकब है रिकॉर्ड डेट एक्सचेंज को दी जानकारी में Grauer & Weil India ने बताया है कि एक शेयर पर 0.50 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। यानी 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर योग्य निवेशकों को 50 प्रतिशत का फायदा होगा। बता दें, कंपनी ने डिविडेंड के लिए 4 अगस्त 2025 को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी जिन निवेशकों के पास यह स्टॉक 4 अगस्त को रहेगा...