सीतामढ़ी, फरवरी 7 -- मेजरगंज, एक संवाददाता। एसएसबी 20वीं बटालियन द्वारा आयोजित मानव संसाधन कार्यक्रम के अंतर्गत 21 दिवसीय एयर कंडीशनर मरम्मत प्रशिक्षण का समापन गुरुवार को हो गया। अंतिम दिन प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रखंड कार्यालय स्थित सभा कक्ष में रखा गया था। कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर प्रदान करना तथा उनके जीवन स्तर में सुधार लाना था। इस प्रशिक्षण से सीमावर्ती क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध होगा। इस प्रशिक्षण के द्वारा 36 सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं को रोज़गार देने का अवसर प्रदान किया गया। साथ ही सभी युवाओं को अधिकारियों ने प्रमाण पत्र दिया। 20वीं बटालियन के कमांडेंट गिरीश चंद्र पांडेय के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी कमांडेंट अनीश केएम, इंस्पेक्टर एम सिलामुथैया, सीओ विनीता उपस्थित रह...