रांची, नवम्बर 3 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। 20वां चैंपियंस ट्राफी फुटबॉल टूर्नामेंट में सोमवार को ब्लैक पैंथर माथटोली ने वर्तमान चैंपियन टाटीसिलवे एफसी को 5-0 से रौंदकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। अनगड़ा स्टेडियम लुपुंग में खेले गए मुकाबले में ब्लैक पैंथर की तरफ से संदीप कच्छप उर्फ मैना ने हैट्रिक गोल दागा। जबकि अंडर-19 के नेशनल प्लेयर आकाश तिर्की ने एक व ओलिव होरो ने एक गोल दागा। संदीप व आकाश की युगलबंदी ने टाटीसिलवे को पूरे मैच में परेशान करके रखा। दूसरे मैच में स्टार खिलाड़ियों से सजी दीपक ब्रदर्श बुड़मू को गत उपविजेता हेहल स्पोटिंग ने रोमांचक मुकाबले में 2-1 गोल से हराया। हेहल की तरफ से मनेश व धरम ने एक-एक गोल किया। हेहल के साहित के आत्मघाती गोल से स्कोर 2-1 हुआ। मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य अनुराधा मुंडा व टाटी मुखिया रामानंद बेदिया ने ब...