झांसी, फरवरी 13 -- झांसी,संवाददाता खोड़न में 20 वर्षीय मजदूर ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया है। इससे वह अचेत हो गया। परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के पिरिया खोडन दीपक रायकवार पुत्र जगदीश रायकवार मजदूरी करता था। बुधवार को वह काम से लौटा। और खुद ही उसने खाना बनाया और परिजनों को खिलाने के बाद कमरें में सोने चला गया। सुबह करीब 8 बजे तक वह जगा नहीं तो परिजन उसे जगाने कमरे में पहुंचे। जहां देखा कि दीपक जमीन पर बेसुध अवस्था में पड़ा है। परिजनों इलाज कराने उसे मेडिकल कालेज ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। दीपक की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया। दीपक चार भाईयों में तीसरे नम्बर का था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...