टिहरी, मई 28 -- केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर में छात्रावास सुविधा 20 किमी क्षेत्र में रहने वाले छात्र-छात्राओं को नहीं मिलेगी। वहीं छात्रावास में 9 बजे रात सभी मोबाइल जमा कर सुबह आठ बजे वापस दिये जायेंगे। परिसर में सभी प्राध्यापकों के लिए भी ड्रेस कोड लागू किया गया है। निदेशक प्रो. पीवीबी सुब्रह्मण्यम ने बताया कि, देवप्रयाग परिसर को विशिष्ट शास्त्र अध्ययन केंद्र बनाया जा रहा हैं। जिसमें नये नियम निर्धारित किये गए हैं। छात्रावास उन्हीं छात्रों को दिया जाएगा जो नियमों का पूरा पालन करेंगे। इसके लिए उन्हें आवेदन के समय शर्त पत्र भी भरना होगा। श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर में ग्रीष्म अवकाश के बाद 16 जून से नया सत्र शुरू होगा। परिसर के आठ भवनों में 570 छात्र क्षमता का छात्रावास संचालित होता है। इस शिक्षण सत्र में छात्रावा...