नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- 20,000mAh बैटरी कैपेसिटी और 100W फास्ट चार्जिंग वाला एक बाहुबली पावरबैंक बाजार में आ गया है, जो फोन, टैबलेट ही नहीं बल्कि लैपटॉप को भी तेजी से चार्ज कर देगा। दरअसल, बेसस ने चुपचाप अमेरिका में एक नया पावरबैंक लॉन्च कर दिया है, और यह काफी काम का है। इसका नाम एनरफिल एफसी41 (EnerFill FC41) है, जो एक 20,000mAh कैपेसिटी और 100W फास्ट चार्जिंग वाला पावरबैंक है। यह यात्रा में अलग-अलग गैजेट्स के लिए ढेर सारे चार्जर और केबल ले जाने की झंझट करता है। इसमें दो बिल्ट-इन USB-C केबल, एक अलग USB-C पोर्ट, एक USB-A पोर्ट और एक छोटा डिस्प्ले भी है, और ये सब सिर्फ 1.02 इंच मोटी बॉडी में मिलता है। कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में जानते हैं सबकुछ.100W तक का पावर आउटपुट, डिस्प्ले भी गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, FC41 अपने ...