नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी में की गई कटौती पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बयान सामने आया है। ममता ने जीएसटी कटौती की वजह से राज्यों के राजस्व में हो रहे घाटे की तरफ इशारा करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल को इससे 20,000 करोड़ रुपए का घाटा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि केंद्र सरकार, भाजपा शासित राज्यों को किसी न किसी तरीके से मुआवजा दे देगी लेकिन ऐसे में उनके जैसे राज्यों का क्या होगा? पीएम मोदी के देश के नाम हुए संबोधन के कुछ ही देर बात एक दुर्गा पूजा पंडाल के उद्घाटन के अवसर पर बोलते हुए बनर्जी ने कहा कि उन्हें खुशी है कि यह बदलावों से आम नागरिकों को लाभ होगा। ममता ने कहा, "हम (तृणमूल कांग्रेस) स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर जीएसटी की पूरी छूट की मांग करने वाले पहले थे। लेकिन अब हम क्या देख रहे हैं? कुछ लोग ...