प्रयागराज, मई 26 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ में आयोजित बेसिक शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के शुभारंभ-लोकार्पण कार्यक्रम का जिला पंचायत सभागार में सजीव प्रसारण किया गया। मुख्यमंत्री ने डीबीटी के माध्यम से प्रयागराज के 2852 स्कूलों में पढ़ रहे कक्षा एक से आठ तक के 293211 छात्र-छात्राओं के खाते में 1200-1200 रुपये कुल 35.18 करोड़ ट्रांसफर किए जिससे वे यूनिफॉर्म, जूते-मोजे वगैरह खरीद सकेंगे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षकों और अन्य लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ समय पहले तक कोई भी अभिभावक अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ने के लिए भेजना नहीं चाहता था, परंतु योगी आदित्यनाथ की भाजपा सरकार में बेसिक विद्यालयों में सभी ...