रांची, मई 11 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। आगामी मानसून और बाढ़ के संभावित खतरों को देखते हुए राज्य के 2.88 करोड़ कार्ड धारक लाभुकों को आगामी तीन माह जून, जुलाई और अगस्त माह का राशन एक साथ दिया जाएगा। केंद्र सरकार के आदेश के बाद राज्य सरकार ने भी राशन कार्ड धारकों को तीन महीने का अग्रिम राशन देने का आदेश दे दिया है। इन लाभुकों को यह राशन एक जून से 30 जून तक उठाव करना होगा। खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने सभी जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि लाभुकों को तीन माह का राशन एक साथ उपलब्ध कराएं। विभाग से निर्देश मिलने के बाद जिलों के विशेष अनुभाजन पदाधिकारी और खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी ने रविवार को एक विशेष बैठक कर राशन आपूर्ति के लिए किये जाने वाले कार्यों की समीक्षा की है। ........................................................