लखीमपुरखीरी, नवम्बर 2 -- धौरहरा के सुजईकुंडा सहित कई गांवों हजारों लोगों की दशकों की मांग पूरी होने जा रही है। कई चुनाव में मुद्दा बन चुका सुजईकुंडा का पुल आखिरकार स्वीकृत हो गया। क्षेत्रीय लोगों की लगातार मांग, विधायक के प्रयास से आखिरकार इस पुल को स्वीकृति मिल गई है। दो करोड़ 80 लाख रुपए इस पुल के लिए स्वीकृत हो गया है। पीडब्ल्यूडी जल्द ही निर्माण करेगा। धौरहरा से सुजईकुडा जाने वाले मार्ग पर बना पुल दशकों पहले बाढ़ की चपेट में आकर टूट गया था। पुल का आधार हिस्सा अभी भी खड़ा है। यह पुल टूटने के बाद सुजईकुंडा सहित कई गांवों के लोगों को बरसात में धौरहरा जाना मुश्किल हो जाता था। पास में बने रपटा पर भरे पानी में जान जोखिम में डालकर लोग आवागमन करते थे। इस पुल को बनवाने की मांग दशकों से इलाके के लोग कर रहे थे। क्षेत्रीय विधायक ने भी इस पुल को ब...