मुंगेर, जुलाई 6 -- मुंगेर, निज संवाददाता। जमालपुर थाना अंतर्गत छोटी केशोपुर निवासी राजकुमार ने साइबर थाना में आवेदन देकर 2.76 लाख रूपये की ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे राजकुमार ने बताया कि वह ई-रिक्शा चलता है। उसका यूनियन बैंक और एसबीआई बैंक में खाता है। दो दिन पूर्व उसका मोबाइल खो गया। जिससे दोनों खाता लिंक था। शनिवार को बैंक जाने पर पता चला कि दोनों खाता से 2.76 लाख की अवैध निकासी हो चुकी है। साइबर थाना की डीएसपी सिया भारती ने बताया कि पीड़ित के पहुंचने पर तत्काल 1930 पर कॉल कर कंप्लेन दर्ज कराया गया और तत्काल कार्रवाई करते हुए एसबीआई से संपर्क कर 1.76 लाख रूपया को होल्ड करा दिया गया है। साइबर थाना में मामला दर्ज कर अनुसंधान आरंभ कर दिया गया है। --------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...