अलीगढ़, नवम्बर 20 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। बुधवार को किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त किसानों के खाते में गिरी। सम्मान निधि पाकर किसानों के चेहरे खिल गए। मगर बड़ी संख्या में ऐसे भी किसान हैं, जो इसका लाभ नहीं ले सके। सम्मान निधि योजना का लाइन प्रसारण कृषि विज्ञान केंद्र छेरत पर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख जवां ठा. हरेंद्र सिंह रहे। उप कृषि निदेशक चौधरी अरूण कुमार ने योजनाओं की जानकारी दी। किसानों से फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराने का अनुरोध किया गया। इस दौरान अलीगढ़ के 276465 किसानों को सम्मान निधि का लाभ मिला। इससे किसान खेती के लिए खाद, बीज आदि खरीद सकेंगे। इस बार 79 हजार से ज्यादा किसान ऐसे भी रहे जो योजना का लाभ नहीं ले सके। इसमें फार्मर रजिस्ट्री को कारण नही माना गया है। कृषि उपनिदेशक के मुताबिक कई किसानों के आधार लिंक नहीं है। साथ ह...