फिरोजाबाद, फरवरी 22 -- फिरोजाबाद के नारखी एवं कोटला में स्थित प्राचीन मंदिरों में करोड़ों की लागत से विकास कार्य होंगे। क्षेत्र के इन मंदिरों में कार्य के लिए पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के प्रयासों से इस धनराशि की स्वीकृति प्रदान की गई है। पर्यटन विभाग द्वारा फिरोजाबाद में पर्यटन विकास के निरंतर प्रयास जारी है। इसी कडी में फिरोजाबाद के दो मंदिरों के लिए धनराशि की स्वीकृत प्रदान की गई है। नारखी क्षेत्र के देवर्षि नारद मुनि मंदिर नारखी के लिये 1.29 करोड रुपये की धनराशि स्वीकृत हुई है तो वनखण्डेश्वर मंदिर कोटला के लिये 1.44 करोड़ रुपये की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की गयी है। प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के प्रतिनिधि एवं फिरोजाबाद जिला सहकारी बैंक के चैयरमैन अतुल प्रताप सिंह ने कहा कि इन धार्मिक स्थलों के विकास कार्यों के पूरा होने से जनप...