लखनऊ, नवम्बर 15 -- उत्तर प्रदेश में अब तक 2.72 लाख से ज्यादा घरों पर रूफटॉप पैनल स्थापित किए जा चुके हैं। इनसे हर दिन 40 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन हो रहा है। छतों पर लगे इन पैनलों की कुल क्षमता 950 मेगावॉट से भी ज्यादा पहुंच गई है। महाराष्ट्र और गुजरात के बाद यूपी तीसरे स्थान पर है। हर दिन लगाए जा रहे सोलर पैनलों में यूपी पहले स्थान पर पहुंच गया है। यूपी नेडा के मुताबिक जून 2025 तक यूपी में 500 पैनल हर दिन लगाए जा रहे थे। अब रोजाना 1000 सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं। प्रदेश ने Rs.39,73.50 करोड़ रुपये के सौर पैनल खरीदे, जिससे प्रदेश को Rs.476.8 करोड़ का जीएसटी लाभ मिला। सोलर पैनल से उत्पादन होने वाली बिजली का लाभ उपभोक्ताओं को अगले 25 साल तक मिलेगा। मौजूदा संख्या के आधार पर अनुमान है कि लाभार्थी हर साल 936 करोड़ रुपये की बचत कर सकेंगे। यूपी आ...