नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- महाराष्ट्र के धाराशिव जिले में एक सहकारी संस्था से 2.1 करोड़ की नकदी और सोना लेकर एक चपरासी फरार हो गया। काफी मशक्कत के बाद वह आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इसके लिएपुलिस को उन 22 सेक्स वर्कर्स की मदद लेनी पड़ी, जिनसे मिलने वह अक्सर जाया करता था। यह मामला लोकमंगल मल्टीस्टेट को-ऑपरेटिव सोसाइटी की तुलजापुर शाखा का है। आरोपी दत्ता कांबले ने 3 अगस्त को 34.6 लाख नकद और 2.7 किलो सोने के आभूषण चोरी कर फरार हो गया था। ये गहने आर्थिक रूप से कमजोर लोगों ने गिरवी रखे थे। धाराशिव की पुलिस अधीक्षक ऋतु खोकर ने बताया कि बीएनएस की धारा 331(3), 331(4) और 305 के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच स्थानीय अपराध शाखा (LCB) को सौंपी गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान की। कांबले पिछले तीन साल से सं...