मुरादाबाद, अक्टूबर 27 -- गेहूं की खेती करने वालों के लिए राहत की बात है। इस सीजन में 1.34 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में रबी की फसल का आच्छादन होना है। इसके लिए 57,556 कुंतल गेहूं का बीज बांटा जाएगा। शासन की ओर से गेहूं बीज के वितरण का लक्ष्य तय कर दिया है। 2.64 लाख पीएम किसान के सदस्य बीज पाने का ऑनलाइन मांग करनी होगी। कृषि विभाग सहित निजी विक्रेताओं को बीज की पहली खेप उपलब्ध करा दी गई है। ऑनलाइन आवेदन के आधार पर किसानों को उन्नतिशील प्रजाति का बीज दिया जाना शुरू कर दिया है। इस सीजन में 57,556 कुंतल गेहूं का बीज बांटा जाना है। विभाग ने अनुदान पर किसानों को गेहूं के बीज उपलब्ध कराने की व्यापक कार्य योजना जारी कर दिया है। शासन ने कृषि, सहकारिता, एग्रो, बीज विकास निगम और निजी कंपनियों को इस कार्य के लिए लक्ष्य दिया है। अकेले कृषि विभाग को 7000 कु...