हरिद्वार, मई 26 -- दर्जाधारी विनय रोहिल्ला ने सोमवार को ऋषिकुल मैदान में चारधाम यात्रा पंजीकरण केन्द्र पर पंजीकरण, बैठने, पेयजल, शौचालय, चिकित्सा, सुरक्षा आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने श्रद्धालुओं से वार्ता कर फीडबैक लिया तथा सभी की सुखद यात्रा की कामना की। श्रद्धालुओं ने पंजीकरण के इंतजामों की प्रशंसा की। बताया कि अब तक लगभग 2.60 लाख यात्रियों का ऑफलाइन अपना पंजीकरण किया गया है। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा पर आने वाले दर्शनार्थियों के लिए सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की गई हैं। इसके लिए अधिकारियों की ओर से बेहतर ढंग से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन प्रकिया में तीर्थयात्रियों को अपना अंगूठा लगवा कर फोटो खिंचवानी पड़ती है। इस पूरी प्रक्रिया में थोड़ा समय लगता है फिर भी लोग शांतभाव से अपना रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं।...