आजमगढ़, जनवरी 16 -- आजमगढ़, संवाददाता। मार्टीनगंज के महुंजा में 2.60 करोड़ की लागत से बना 40 बेड का सीएचसी भवन 10 साल से बन कर तैयार है। विभाग को हैंडओवर की प्रक्रिया में लटका हुआ है। बिना प्रयोग किये ही अस्पताल का भवन जर्जर होने लगा है। क्षेत्र के लोगों को उपचार के लिए भटकना पड़ रहा है। मार्टीनगंज तहसील से करीब एक किलोमीटर दूर सराय मोहन मार्ग पर महुजा में वर्ष 2009 में दो करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से 40 बेड के सीएचसी अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। क्षेत्र के लोगों को बड़ी उम्मीद जगी थी कि उपचार के लिए अब उन्हें भटकना नहीं पड़ेगा। आस-पास के करीब 50 हजार से अधिक लोगों को अस्पताल के संचातिल होने का इंतजार है। अस्पताल के संचालित न होने से क्षेत्र के लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। काफी दिनों से बजट के अभाव में निर्माण कार्य लटका रहा। करीब ...