घाटशिला, मई 17 -- पोटका। मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत पोटका प्रखंड के तेंतला और बड़ा बांदुआ गांव के बीच बहने वाली नदी पर 2.60 करोड़ रुपये की लागत से पुल का निर्माण किया जाएगा। इस योजना का भूमिपूजन कार्यक्रम शनिवार को मुख्य अतिथि विधायक संजीव सरदार के उपस्थिति में पुजारी द्वारा किया गया। मौके पर विधायक ने कहा कि आज़ादी के बाद यहां पुल का सौगात झारखंड की अबुआ सरकार ने मेरे अनुशंसा पर दिया है। यहां पुल की मांग ग्रामीणों द्वारा आजादी के बाद से ही की जा रही थी। बरसात के मौसम में नदी का जलस्तर बढ़ने से लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। कभी-कभी तो गांव पूरी तरह से बाकी क्षेत्रों से कट जाता था। अब पुल बनने से हजारों लोगों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि हरेक गांव में पहुंच रही है अबुआ सरकार की विकास योजनाएं। हेमंत सो...