गढ़वा, जनवरी 27 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। आदिम जनजाति बच्चों को पढ़ाई में अब दिक्कतन हीं होगी। झारखंड शिक्षा परियोजना के तहत पीवीटीजी समुदाय के बच्चों के लिए रमकंडा में 2.54 करोड़ की लागत से 100 बेड का छात्रावास बनेगा। प्रस्तावित 100 शैय्या छात्रावास भवन के निर्माण को लेकर हाई स्कूल परिसर में भूमिपूजन सह शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधायक प्रतिनिधि विवेकानंद तिवारी, कल्याण विभाग के विधायक प्रतिनिधि अनुपम खेरवार, रमकंडा विधायक प्रतिनिधि ज्ञानरंजन पांडेय, प्रमुख पति नन्दलाल राम, भाजपा नेत्री सोनू देवी, अनिमेष दूबे, अर्चना गुप्ता, मनीष गुप्ता, रामगृह पांडेय, अवधेश प्रसाद, श्रवण प्रसाद उर्फ गोरख साव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर किया। उक्त अवसर पर गढ़वा विधायक प्रतिनिधि विवेकानंद ने कहा कि पीवीटी...