मऊ, दिसम्बर 26 -- मऊ। बच्चों की आंखों की रोशनी, ताकत और बेहतर भविष्य को लेकर मऊ में एक बार फिर बड़ा अभियान शुरू होने जा रहा है। 29 दिसंबर से 28 जनवरी 2026 तक जिले में विटामिन ए संपूरण कार्यक्रम चलेगा, जिसके तहत नौ माह से पांच साल तक के 2.51 से अधिक बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी। यह खुराक बच्चों को रतौंधी, कुपोषण और बार-बार बीमार पड़ने से बचाने में कारगर साबित होगी। सीएमओ डा. संजय गुप्ता ने बताया कि 9 माह से पांच वर्ष तक बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाये जाने का कार्य कराया जाएगा। विटामिन-ए के फायदे एवं उपचार की भी चर्चा की गयी। इसमें रतौधी, अंधापन बचाव एवं उपचार, कुपोषण से बचाव एवं उपचार, कुपोषण से लडने के लिए प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि के वारे में बताया गया। दो लाख 51 हजार 166 बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाने का लक्ष्य ह...