साहिबगंज, अगस्त 8 -- साहिबगंज। सदर अस्पताल में संचालित जन औषधि केन्द्र पूरे राज्य में एक मात्र अनोखा जन औषधि केन्द्र साबित हो रहा है। यहां निर्धण मरीजों को कम कीमत पर जरूरत की दवाएं उपलब्ध हो रही हैं। 2012 में तत्कालीन सीएस डॉ. बी मरांडी के कार्यकाल में तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री हेमलाल मुर्मू ने पूरे राज्य में कम कीमत पर मरीजों को आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराने के लिए यहीं से जन औषधि केन्द्र का शुभारंभ किया था। पूरे राज्य में आज भी यहां के जन औषधि केन्द्र मरीजों को कम कीमत पर सूचारू रूप से दवा उपलब्ध करा रही है। जन औषधि केन्द्र का पहला ग्राहक मंत्री बने जन औषधि केन्द्र का उदघाटन के साथ ही पहला ग्राहक तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री हेमलाल मुर्मू बने थे। मंत्री ने अपने बीपी की दवा यहीं से महज 10 रुपए में खरीदे थे। जबकि मंत्री जो दवा का सेवन करते थे, ...