बांका, सितम्बर 12 -- बांका, निज प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से ठीक पहले सीएम नीतीश कुमार ने महिलाओं को रोजगार से जोडने के लिए बडी सौगात दी है। इसके लिए सरकार ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरूआत की है। जिसकी घोषणा सरकार की ओर से अगस्त माह में ही कर दी गई थी। इस योजना के तहत हर घर की एक महिला सदस्य को पहली किस्त के तौर पर 10 हजार रूपये की राशि दी जाएगी। यह किस्त इसी महीने लाभार्थी महिलाओं के खाते में डाल दी जाएगी। इसके बाद आंकलन कर लाभार्थियों को अपने रोजगार को विकसित करने के लिए 2 लाख तक की अतिरिक्त सहायता राशि भी दी जाएगी। इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। जिसके पहले चरण में 7 सितंबर से गांवों में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का लाभ लेने...