हाथरस, नवम्बर 3 -- सिकंदराराऊ-हाथरस, संवाददाता। कोतवाली सिकंदराराऊ पुलिस ने 2.5 करोड़ के 166 लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान के साथ एक शातिर को दबोचा है। सोमवार को एसपी ने कार्यालय में चोरी के लैपटॉप बरामद करने के बाद पूरे मामले का खुलासा किया। लैपटॉप कहां से चोरी हुई है, इसके बारे में पुलिस अभी कुछ पता नहीं कर सकी है। सोमवार को पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि कोतवाली सिकंदराराऊ पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोगों द्वारा किसी कम्पनी का माल चोरी किया है, इसमें लैपटॉप व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान गांव नगला कहार के पास शेखर सिंह निवासी उम्मेदपुर के ट्यूबवेल की कोठरी में रखा है। सूचना पर कोतवाली सिकंदराराऊ पुलिस कर्मपुर कोठी की पुलिया से होते हुए गांव नगला कहार पहुंची। पुलिस ने कोठरी के ताले तोड़े और अंदर दाखिल हुई तो ढाई करोड़ रुपये...