नई दिल्ली, अप्रैल 19 -- सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है जहां पर लोग अपनी मर्जी के अनुसार कुछ भी बोल या कह सकते हैं। हाल ही में एक मैट्रोमोनियल साइट पर लड़की ने अपने होने वाले पति की खूबियों को लेकर जो डिमांड रखीं है, उससे इंटरनेट पर चर्चा तेज हो गई है। लड़की की प्रोफाइल देखकर उसे मैसेज भेजने वाले एक शख्स ने अपनी बातचीत सोशल मीडिया पर शेयर की। रैडिट पर लिखी अपनी पोस्ट में लड़के ने स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा कि मैंने जब उसे मैसेज किया कि मुझे आपकी प्रोफाइल पसंद आई है। आप बताइए की आपकी क्या-क्या इच्छाएं हैं.. इस पर लड़की ने बेहद ही शर्मीले तरीके से पूछा कि क्या आप सच में जानना चाहते हैं? इस पर मैंने जवाब दिया कि हाँ! बेशक में जानना चाहता हूं। लड़के के मुताबिक इसके बाद लड़की ने उसे एक घोषणापत्र सरीखा लेटर भेजा। इसके कैप्शन में मजाकिया अंदाज में ...