अमरोहा, मई 24 -- जर्जर हाल अमरोहा-नौगावां सादात मार्ग पर बनी समस्या का मुद्दा हिन्दुस्तान समाचार पत्र में समय-समय पर प्रकाशित किया जाता रहा है। नौगावां सादात कस्बे में अधबनी सड़क से लोगों को बनी परेशानी का मुद्दा भी अखबार में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। इसका असर यह हुआ कि जिम्मेदार अफसरों ने जनसमस्या के मुद्दे का संज्ञान लेकर शासन से बजट की मांग की। शहर के श्रीगुरु गोविंद सिंह चौक से बिजनौर जिले की सीमा पर गांव बीलना तक 18 किमी लंबे अमरोहा-नौगावां सादात मार्ग के नवीनीकरण को शासन ने मंजूरी देकर 2.5 करोड़ रुपये का बजट रिलीज किया है। लोनिवि ने आनन-फानन में टेंडर जारी कर काम शुरू करा दिया है। शहर के बिजनौर रोड पर पर श्रीगुरु गोविंद सिंह चौक से नौगावां सादात मार्ग की हालत बेहद खराब है। जगह-जगह से उखड़ चुके मार्ग पर बने गहरे गड्ढों की वजह...