प्रमुख संवाददाता, जनवरी 1 -- यूपी में कानपुर के चकेरी में कारोबारी से हुई 2.50 करोड़ रुपये की साइबर ठगी में क्राइम ब्रांच ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी कंबोडिया में बैठे आकाओं के संपर्क में थे। ठगी गई धनराशि कानपुर के अलग-अलग 96 बैंक खातों में भेजी गई थी। फिर रकम को डॉलर में बदलकर कंबोडिया भेजा गया। वहां से हवाला के जरिये कैश में आरोपियों ने पैसा लिया। पुलिस आयुक्त ने बताया कि सभी से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों पर कई प्रदेशों में भी मुकदमे होने की जानकारी मिली है। चकेरी के सफीपुर प्रथम निवासी राहुल केसरवानी ज्वैलरी बॉक्स बनाने का कारोबार करते हैं। चकेरी थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार मई 2025 में उनके पास फेसबुक में एक युवती की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। एक्सेप्ट के बाद व्हाट्सएप से ट्रेडिंग इन्वेस्टमेंट के नाम पर उनको ए...