गौरीगंज, नवम्बर 12 -- अमेठी। जिले के ग्रामीण इलाकों में सड़क नेटवर्क को सुदृढ़ बनाने के लिए चार महत्वपूर्ण संपर्क मार्गों के नवनिर्माण को सरकार ने स्वीकृति प्रदान की है। गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र में बनने वाली इन सड़कों के निर्माण में 2.47 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इन परियोजनाओं के पूरा होने से हजारों ग्रामीणों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी। गौरीगंज के बस्तीदेई भवानी के आगे पक्की सड़क से बिहारीगंज मार्ग तक संपर्क मार्ग का नवनिर्माण होगा। यह मार्ग 0.800 किलोमीटर लंबा होगा। जिस पर कुल 55.02 लाख रुपए की लागत आएगी। इसमें 51.29 लाख कार्य लागत और 3.73 लाख अनुरक्षण लागत शामिल है। इसके लिए 5.12 लाख रुपये जारी हो चुके हैं। इसके साथ ही भटगवां मार्ग से बीएड कॉलेज होते हुए बेनीपुर बलदेव संपर्क मार्ग का भी नवनिर्माण होगा। यह सड़क 0.980 किलोमीटर लं...