रामपुर, अगस्त 3 -- जिले के 2.46 लाख किसानों के खाते में पीएम सम्मान निधि के दो-दो हजार रुपये पहुंचे। शनिवार को पीएम मोदी ने वाराणसी से किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम का कृषि विज्ञान केंद्र धमोरा पर सजीव प्रसारण हुआ। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने कहा कि किसान सम्मान निधि योजना देश के किसानों को आत्मनिर्भर और सशक्त बना रही है। केंद्र सरकार की ओर से किसानों के लिए किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी, जिसमें प्रत्येक लाभार्थी के खाते में यह धनराशि भेजी जाती है। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से धनराशि जारी की, जिसमें रामपुर के 2,45,947 किसानों के खातों में 4.90 करोड़ रूपये आए हैं। इस कार्यक्रम का कृषि विज्ञान केंद्र धमोरा में सजीव प्रसारण किय...