एटा, नवम्बर 14 -- घुंघरू-घंटी नगरी के प्रवेश द्वार सादाबाद मार्ग पर मौजूद एक किलोमीटर से अधिक सड़क का निर्माण अति शीघ्र होगा। इस निर्माण के लिए अपेक्षित 2 करोड़ 46 लाख रुपये प्रदेश सरकार ने स्वीकृत किया गया। इसमें से 86 लाख 26 हजार रुपये अब मुक्त भी होकर लोक निर्माण विभाग के पास आया है। विधायक संजीव दिवाकर ने बताया कि उक्त मार्ग बरसात में बहुत अधिक खराब स्थिति में था। इस समय इस मार्ग के निर्माण के लिए 6 सितंबर को प्रस्ताव शासन को भिजवाया गया, जिसे प्रदेश सरकार ने 14 नवंबर को स्वीकृत कर दिया गया है। स्वीकृति पत्र प्राप्त होते ही लोक निर्माण विभाग ने निर्माण प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। लोक निर्माण विभाग अवर अभियंता अमित कुमार ने बताया कि शासन से स्वीकृति पत्र प्राप्त हो चुका है। अति शीघ्र टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ कर निर्माण कार्य प्रारंभ ...