गिरडीह, दिसम्बर 8 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी अंचल क्षेत्र के चतरो-खिजुरी मार्ग में भंडराटांड़ मोड़ से ढेंगाडीह गांव तक करीब तीन किलोमीटर सड़क का सुदृढ़ीकरण कार्य 2 करोड़ 45 लाख रुपये प्राक्कलित राशि से किया जायेगा। ढेंगाडीह पंचायत की पूर्व मुखिया उषा कुमारी की पहल एवं जमुआ विधायक मंजू कुमारी की अनुशंसा के आधार पर जर्जर हो चुके 2.900 मिलीमीटर दूर सडक का सुदृढ़ीकरण कार्य ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा स्वीकृति दी गई है। जिससे क्षेत्र के लोगों में हर्ष है। बताया कि चतरो गावां मुख्य मार्ग में भंडराटांड़ मोड़ से ढेंगाडीह गांव तक करीब तीन किलोमीटर सड़क में बोल्डर निकलकर जर्जर हो जाने से ढेंगाडीह, सिकरुडीह, मारूडीह व सलैयडीह उर्फ खोरोडीह पंचायत के दर्जनो गांवों के लोगों को आवागमन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में ढेंगाडीह की पूर...