बदायूं, मई 10 -- कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में अब इंटमीडिएट तक की कक्षाएं संचालित होंगी। इसके लिए बा स्कूल का उच्चीकरण कराया जा रहा है। शुक्रवार के लिए आवासीय बिल्डिंग का भूमि पूजन किया गया। आवासीय बिल्डिंग 2.45 करोड़ से बनकर तैयार होगी। भूमि पूजन मुख्य अतिथि प्रधान नरेश चंद्र गुप्ता, भाजपा नेता मंयक गुप्ता, बीईओ दहगवां ज्योति प्रकाश तिवारी, शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष दामोदर सिंह, ग्राम प्रधान राजकुमार ने किया। आवासीय बिल्डिंग उच्च प्राथमिक विद्यालय दादरा के परिसर में बनायी जा रही है। यहां छात्राएं रहकर इंटरमीडिएट तक की शिक्षा ग्रहण कर सकेंगी। भूमि पूजन के दौरान विद्यालय की छात्रा से की नीब रखवाई गयी। आवासीय बिल्डिंग बनने पर क्षेत्र के लोगो में खुशी की लहर दौड़ गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...