सहारनपुर, नवम्बर 27 -- कोतवाली मंडी क्षेत्र के मोहल्ला संज्ञान में स्थित एक फार्म के संचालक ने फर्जी तरीके से कारोबार की आड़ में 2.43 करोड़ की जीएसटी चोरी कर सरकार को राजस्व हानी पहुंचाई। आरोपी के खिलाफ विभागीय अधिकारी ने मुकदमा दर्ज कराया है। दिल्ली रोड के मवीकलां स्थित राज्य कर खंड-3 में तैनात कार्यालय उपायुक्त कृष्ण मुरारी यादव के मुताबिक, मोहल्ला संज्ञान निकट जैन मंदिर में स्थित कृष्ण ट्रेडर्स नामक फर्म को राजस्थान के श्रीगंगानगर निवासी हरप्रीत सिंह के नाम रजिस्टर्ड कराया गया था। अधिकारी का आरोप है कि जांच में पता चला कि कारोबारी ने फर्जी तरीके से क्लेम कर जीएसटी चोरी करते हुए सरकार को 2 करोड़ 43 लाख 59 हजार 440 रुपए रुपये की राजस्व हानी पहुंचाई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली मंडी इंस्पेक्टर रोज...