जामताड़ा, मई 25 -- जामताड़ा। जामताड़ा शहर के बीचोबीच एक नया और अत्याधुनिक मैरेज हॉल निर्माण प्रस्तावित है। इसकी क्वायद आरंभ हो चुकी है। यह मैरेज हॉल जिला परिषद के पुराना कार्यालय यानी सुभाष चौक के समीप प्रस्तावित है। जिसका निर्माण ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल की ओर से कराया जाना है। इस मैरेज हॉल के निर्माण के लिए करीब 02 करोड़ 41 लाख 39 हजार 698 रूपए प्राक्कलित राशि निर्धारित है। विभाग की ओर से मैरेज हॉल के निर्माण को लेकर टेंडर की प्रक्रिया अपनायी गई है। आगामी 28 मई को टेंडर का बीड खुलना है। वहीं विभाग का दावा है कि अगर सबकुछ ठीकठाक रहा तो एक साल में नया और अत्याधुनिक मैरेज हॉल बनकर तैयार हो जाएगा। क्षेत्राधिकार के विवाद में कई वर्षो से बंद है पुराना नगर भवन: संयुक्त बिहार के समय जेबीसी प्लस टू स्कूल परिसर में नगर भवन का निर्माण कराया गया ...