अमरोहा, अक्टूबर 1 -- अमरोहा, संवाददाता। आपूर्ति में सुधार की कवायद के बीच जिले में 2.39 करोड़ रुपये की लागत से 11/.04 केवी क्षमता के 13 नए बिजलीघरों का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा 11/.04 केवी क्षमता के 103 बिजलीघरों की क्षमतावृद्धि भी की जाएगी। इसमें बिजनेस प्लान के तहत बिजलीघरों के निर्माण पर 49.96 लाख व क्षमतावृद्धि पर 1.89 करोड़ रुपये खर्च होंगे। विभागीय स्तर से इसका टेंडर जारी कर शहरी-ग्रामीण इलाकों की आपूर्ति में सुधार की कवायद तेज कर दी गई है। अगले साल मार्च माह से पहले विभागीय योजना जमीन पर दिखाई देगी। विभाग बिजनेस प्लान 2025-26 के तहत ओवरलोड से खासकर गर्मी के सीजन में बार-बार की कटौती और लंबे पावरकट से उपभोक्ताओं को निजात दिलाने की कवायद चला रहा है। इसी कवायद में चारों उपखंडों की आपूर्ति से जुड़े बिजलीघरों की ओवरहेड व अंडरग्राउ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.