रामपुर, नवम्बर 20 -- जिले में 2.37 लाख किसानों के खाते में बुधवार को पीएम सम्मान निधि के दो-दो हजार रुपये पहुंचे। इसे पाकर किसान खुश हो गए। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण विकास भवन में किया गया। इसके अलावा कृषि विज्ञान केंद्र धमोरा और ब्लाक स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित हुए। विकास भवन सभागार में कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख एवं डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने लघु एवं सीमांत किसानों के साथ पीएम किसान सम्मान निधि के सजीव प्रसारण को देखा। कृषि राज्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हित में लगातार महत्वपूर्ण कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि सिंचाई के लिए पूर्व में 15,000 सोलर पंप दिए गए थे, जबकि वर्तमान सरकार द्वारा इसे बढ़ाकर 75,000 सोलर पंप दिए जाने का कार्य...