संतकबीरनगर, अप्रैल 23 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवार ने 2.32 लाख के वित्तीय अनियमितता में फंसे बघौली ब्लाक के फेउसी ग्राम पंचायत के प्रधान के वित्तीय अधिकार पर रोक लगाते हुए ग्राम पंचायत में तीन सदस्यीय कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने यह कार्रवाई ग्राम पंचायत के एक व्यक्ति की शिकायत के बाद हुई जांच में अनियमितता की पुष्टि होने के बाद की है। डीपीआरओ मनोज यादव ने बताया कि हरसुत मिश्र पुत्र राम बुझारत मिश्र ने निवासी फेउसी ने जिलाधिकारी को शपथ पत्र के साथ शिकायती पत्र सौपते हुए ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों में वित्तीय अनियमितता किए जाने की बात कही थी। इसके बाद जिलाधिकारी ने 27 सितम्बर 2024 को जांच के लिए टीम गठित किया। जांच टीम में जिला सहायक निबंधक सहकारिता, सहायक अभि...