सहरसा, सितम्बर 11 -- सहरसा, निज संवाददाता। जिले के 2 लाख 27 हजार 124 लाभुकों को 11-11 सौ रुपए पेंशन राशि मिली है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी सामाजिक सुरक्षा के पेंशनधारियों को डीबीटी के जरिए अगस्त 2025 की पेंशन राशि का अंतरण किया। इस मौके पर विकास भवन सभागार में डीएम दीपेश कुमार की अध्यक्षता में समारोह आयोजित हुई। जिसमें पेंशनधारी लाभुकों के बीच वर्चुअल मोड में हो रहे कार्यक्रम को प्रदर्शित किया गया। समारोह को संबोधित करते डीएम ने कहा कि बिहार सरकार ने सभी 6 प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि को 400 रुपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 1100 रुपए प्रतिमाह कर दिया है। जिले के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 78 हजार 835, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के 103294, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के 11985, लक्ष्मी ...