देवरिया, सितम्बर 27 -- देवरिया, निज संवाददाता। शराब की दुकान संचालित करने के नाम पर 2.27 करोड़ रुपये अजय तिवारी व उसके साथियों ने मिलकर डकार लिया। इस मामले में सदर कोतवाली पुलिस ने अजय तिवारी, उसकी पत्नी समेत पांच लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कुशीनगर जनपद के पड़रौना के मालवीय नगर वार्ड नंबर 14 निवासी अशोक कुमार बगाड़िया ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनकी शराब की दुकान भटनी के नोनापार में निकली थी। रीना केडिया फर्म के पर काम करने वाले अजय तिवारी ने बताया कि उसे 15 हजार रुपये प्रत्येक माह चाहिए, वह उनकी दुकान ठीक से चलाएगा। दुकान भी चलाया और 2 करोड 27 लाख रुपये डकार लिया। इसकी जानकारी हम लोगों को तब हुई, जब शराब गोदाम से फोन आने लगा। इसके बाद मैंने अजय तिवारी से मुलाकात की तो जल्द ही...