लखनऊ, नवम्बर 1 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता पंचायत चुनाव अगले वर्ष अप्रैल-मई तक होने हैं मगर अभी तक मतदाता सूची की गड़बड़ियां दूर नहीं हो पाई हैं। मतदाता सूची में 90.76 लाख वोटरों के एक से अधिक बार नाम होने से सूची में 2.27 करोड़ जगह दर्ज हैं। ऐसे में इन 2.27 डुप्लीकेट वोटरों की जांच कर नाम हटाने के निर्देश दो महीने पहले राज्य निर्वाचन आयोग ने दिए थे, मगर अभी तक सिर्फ 13.28 लाख डुप्लीकेट मतदाताओं की जांच कर 1.63 लाख नाम काटे गए हैं। यानी सिर्फ छह प्रतिशत डुप्लीकेट मतदाताओं की ही जांच हो सकी है। राज्य निर्वाचन आयोग के बाद अब मंत्री ने भी ढिलाई पर नाराजगी जताई है। पंचायतीराज मंत्री ओम प्रकाश राजभर का कहना है कि चुनाव समय पर हो इसके लिए डीएम जांच में तेजी लाएं। लापरवाही करने पर सरकार इनकी जवाबदेही तय करेगी। किसी भी कीमत पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं क...