फिरोजाबाद, नवम्बर 14 -- फिरोजाबाद के आसफाबाद चौराहा के भी दिन बदलने वाले हैं। चौराहा जहां आने वाले वक्त में पहले से चौड़ा दिखाई देगा तो यहां पर विद्युत पोल भी नहीं दिखाई देंगे। विद्युत केबल अंडरग्राउंड की जाएंगी। 2.26 करोड़ की धनराशि से आसफाबाद चौराहा की सूरत बदलेगी। वहीं रेलिंग के हट जाने से यहां सर्विस रोड पर दुकान करने वालों का भी फायदा होगा। फिरोजाबाद के महानगर बनने एवं जनसंख्या बढ़ने के कारण आसफाबाद चौराहा पर वाहनों का दबाव भी बढ़ गया है। इससे यहां पर जाम की समस्या भी रहती है। इस आसफाबाद चौराहा के चौड़ीकरण के लिए सदर विधायक मनीष असीजा काफी दिन से पैरवी कर रहे थे। विधायक ने मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री के समक्ष आसफाबाद चौराहा की समस्या को रखा। पैरवी के बाद में सरकार ने इस चौराहा के चौड़ीकरण के लिए 2.26 करोड़ रुपये की धनराशि आवंट...