संतकबीरनगर, नवम्बर 20 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। किसान दिवस पर बुधवार को जिले को दो लाख 15 हजार 762 किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की धनराशि पहुंच गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त का हस्तांतरण कोयंबटूर से किया है। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला मुख्यालय पर कलक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित किसान दिवस के अवसर किया गया। सभी संबंधित अधिकारियों एवं सम्मानित किसानों ने कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा और सुना। जिले के सभी विकास खंड के सभागार में किसानों की उपस्थिति में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। प्रधानों ने 21वीं किश्त जारी कर किसानों को राहत प्रदान की है। इस निधि के मिल जाने से गरीब किसानों को रबी की खेती करने में सूलियत मिलेगी...