जामताड़ा, अप्रैल 20 -- 2.14 करोड़ से बनेगा तिलाबनी-बोरोटांड़ जोरिया पर उच्च स्तरीय पुल:डॉ इरफान अंसारी नारायणपुर, प्रतिनिधि। स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने शनिवार को प्रखंड क्षेत्रन्तर्गत तिलाबनी से बोरोटांड़ जाने वाली सड़क पर स्थित जोरिया परमुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजनान्तर्गत बनने वाले पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। यह पुल ग्रामीण विकास विशेष कार्य प्रमंडल जामताड़ा की देखरेख में बनेगी। जिसके निर्माण के लिए विभाग से 02 करोड़ 14 लाख की प्राक्कलित राशि की मंजूरी मिली है। इस पुल की कुल लंबाई 34.22 मीटर है। वहीं 12 महीने में पुल बनकर तैयार हो जाएगा। मौके पर मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि पायका मरांडी आज हमारे बीच नहीं हैं। इस पुल का नामकरण दिवंगत कार्यकर्ता पायका मरांडी के नाम पर की जाएगी। यह उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्हो...