जौनपुर, जुलाई 6 -- जौनपुर, संवाददाता। शहर में विकास कार्यों को गति देने के लिए सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। राज्यमंत्री खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चंद्र यादव ने शनिवार को करीब दो करोड़ 06 लाख रुपये की लागत से होने वाले आठ कार्यों का शिलान्यास किया। मंत्री ने कहा कि गुणवत्तायुक्त कार्य सरकार की प्राथमिकता में है। इसके मानकों में किसी तरह का समझौता नहीं होगा। गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने जिन सड़कों का शिलान्यास किया उसमें प्रमुख रूप से वाजिदपुर दक्षिणी में वाजिदपुर तिराहे के सामने सेंट थामस कोचिंग के सामने आशादीप इलेक्ट्रॉनिक होते हुए अवधेश श्रीवास्तव के मकान तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य प्रमुख है। 34.93 लाख रुपये की लागत से यहां कामना होना है। इसी तरह 24.49 लाख की लागत वाली नईगंज में रामनारायण अग्रहरी के मक...