खगडि़या, अप्रैल 24 -- 2. हिन्दुस्तान की खबर के बाद सड़क निर्माण को लेकर बोर्ड पर लिखी गई प्राक्कलन राशि 2. हिन्दुस्तान की खबर के बाद सड़क निर्माण को लेकर बोर्ड पर लिखी गई प्राक्कलन राशि खबर ने पदाधिकारियों को एक्शन के लिए मजबूर किया अस्पताल में प्याऊ चालू में भी हिन्दुस्तान ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका अलौली। एक प्रतिनिधि हिन्दुस्तान के बोले खगड़िया पेज की खबर का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रुप से असर देखने को अवश्य ही पिछले सौ दिनों में मिलता देखा गया। गत 16 मार्च के हिन्दुस्तान में 1.27 करोड़ की लागत से सड़क में लगी अधूरी सूचना पट की खबर छपी। पदाधिकरी ने इस पर संज्ञान लिया तो अधूरी सूचना पट की पुताई कर नए सिरे से योजनाओं का प्राक्कलन आदि लिखा गया। इसके बाद गत 22 मार्च को हिन्दुस्तान में असर ग्रामीण कार्य विभाग ने की अधूरे सूचना पट की पुताई शीर्षक ...