खगडि़या, अप्रैल 23 -- 2. महेशखूंट में रैक प्वाइंट नहीं किसानों व व्यपारियो को हो रही परेशानी सांसद का भी लोग कर चुके हैं ध्यान आकृष्ट महेशखूंट रेलवे स्टेशन लाखों आबादी के साथ साथ दो राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच है अवस्थित महेशखूंट। एक प्रतिनिधि पूर्व मध्य रेलवे के बरौनी-कटिहार रेलखंड स्थित महेशखूंट रेलवे स्टेशन में रैक प्वाइंट का निर्माण नहीं होने से किसानों और व्यपारियो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महेशखूंट रेलवे स्टेशन लाखों आबादी के साथ साथ दो राष्ट्रीय राजमार्ग व चार प्रखंड बेलदौर,चौथम,गोगरी व परवत्ता के मध्य अवस्थित महेशखूंट में रैक प्वाइंट नहीं रहने से सैकडों किसानों व व्यपारियो को मक्का व गन्ना बाहर भेजने के लिए मानसी या खगड़िया रैक प्वाइंट जाना पड़ता है जो व्यपारियो के लिए आर्थिक दृष्टिकोण से परेशानी का सबब बना हुआ है।समाजसेवी ब...