खगडि़या, नवम्बर 25 -- महेशखूंट । एक प्रतिनिधि मुख्यमंत्री की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना नल का जल योजना जिले में दम तोड़ती नजर आ रही है। गोगरी प्रखंड के झिकटिया, मदारपुर, पकरैल व गौछारी पंचायतों के अधिकांश वार्ड में चार पांच माह से हर घर नल का जल की आपूर्ति नहीं हो रही है। जिसके कारण लोग चापाकल से आर्सेनिक पानी पीने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस योजना मद में सरकार द्वारा करोड़ों की सरकारी राशि पानी की तरह बहा देने के बाद भी लोगों के घरों में शुद्ध पानी नहीं पहुंच रहा है। जिस तरह से इस योजना पर पैसे बहाए गए हैं उसी तरह इस योजना का अधिकांश पानी पाइप लीक हो जाने के कारण सड़कों पर ही बहाया जा रहा है। खगड़िया के गोगरी प्रखंड क्षेत्र में धरातल पर मुख्यमंत्री जल नल योजना का लाभ अब तक लोगों को सही से नहीं मिल रहा है। कहीं नल में जल पहुंचा और...