खगडि़या, मई 20 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि परबत्ता प्रखंड के करीब एक दर्जन पंचायत में कचरा अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का निर्माण अभी तक नहीं हो सका है। सड़क किनारे यत्र-तत्र जगहों पर जमा कचरा बदबू दे रहा है। इसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों के बीच संक्रमण फैलने की आशंका बनी हुई है, लेकिन विभाग के अधिकारी इस समस्या को लेकर मूकदर्शक बने हुए हैं। अगर इसका नजारा देखना हो तो महेशखूंट-अगुवानी मुख्य सड़क केएमडी कॉलेज के पास व आलमबाज़ार-पसराहा संपर्क सड़क स्थित इस्लामपुर बगीचा आदि के पास देखा जा सकता है। कितना बदबू दे रहा है इसे देखकर ही सहज़ अंदाजा लगाया जा सकता है। यह सिर्फ एक पंचायत की समस्या नहीं है। जिस पंचायत में कचरा अवशिष्ट प्रबंधन केंद्र का निर्माण नहीं किया जा सका है कमोवेश हर जगह की यही स्थिति है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लोहिया स्वच्छता बिहार अभिय...