नोएडा। हिन्दुस्तान, जुलाई 3 -- नोएडा में रहने वालों के लिए राहतभरी खबर है। नोएडा सेक्टर-49 कोतवाली से सीधे सेक्टर-100 वोडा महादेव मंदिर के पास से सेक्टर-99 को जोड़ने वाली सड़क जल्द बनेगी। यह सड़क दो दशक से अधूरी पड़ी है। इसको बनने में अतिक्रमण बाधा है। नोएडा विकास प्राधिकरण इसी सप्ताह अतिक्रमण को हटाकर सड़क बनाने की प्रक्रिया शुरू करेगा। यह सड़क करीब 20 साल से अधूरी है। यहां 45 मीटर चौड़ी सड़क बनेगी। जमीन न मिलने के चलते यहां पर करीब 65 मीटर की सड़क अधूरी है। इस जमीन पर अभी तक सुप्रीम कोर्ट में किसान और नोएडा प्राधिकरण के बीच विवाद चल रहा था। अब यह केस प्राधिकरण जीत चुका है। ऐसे में अब नोएडा विकास प्राधिकरण ने जमीन पर कब्जा लेने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके बाद यहां सड़क बना दी जाएगी। अभी यहां पर कुछ मकान और झुग्गियां बनी हैं। इसके चलते ...