गोड्डा, जून 1 -- गोड्डा। गोड्डा सदर प्रखण्ड अंतर्गत पीएम श्री 2 हाई स्कूल गुम्मा ने इंटरमीडिएट विज्ञान संकाय में इस वर्ष शानदार प्रदर्शन किया है। विद्यालय से कुल 30 छात्रों ने परीक्षा दी और सभी उत्तीर्ण हुए। जिससे स्कूल का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। इनमें 26 छात्रों ने प्रथम श्रेणी और 4 छात्रों ने द्वितीय श्रेणी में सफलता प्राप्त की। स्कूल की दो छात्राएं अनु प्रिया (448 अंक) और शर्मीली कुमारी (445 अंक) जिले की टॉप 10 सूची में जगह बनाने में सफल रहीं। जो विद्यालय के लिए गर्व की बात है। इसके अतिरिक्त सोनम प्रिया ने 443 अंक, हर्ष आर्यन ने 392 अंक और सूरज कुमार ने 375 अंक प्राप्त किए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश रंजन ने इस सफलता का श्रेय शिक्षकों की मेहनत, छात्रों की लगन और अभिभावकों के सहयोग को दिया। उन्होंने सभी सफल छात्रों को उज्ज्वल भविष्य...